मऊ : गुंडा एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ने 16 लोगों को किया जिला बदर

Youth India Times
By -
0

निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जनपद को अपराध मुक्त बनाने हेतु जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम मेंआज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने गुंडा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए। जिला बदर किए गए अपराधियों में सतीराम उर्फ सत्यराम यादव पुत्र विश्वनाथ यादव सा0 अहिरानीबुजुर्ग थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, रामअवतार पुत्र स्व0 छत्तर राम साकिन कटिहारी बुजुर्ग थाना घोसी जनपद मऊ, नदुल कुमार राजभर पुत्र चंद्रमा राजभर निवासी मेउड़ी कला थाना हलधरपुर जनपद मऊ, जितेंद्र चौहान पुत्र बलजोर चौहान निवासी भैरोपुर थाना घोसी जनपद मऊ, अजीत पुत्र विश्राम चौहान निवासी भैरोपुर थाना घोसी जनपद मऊ, दानिश पुत्र एकराम सा0 मदनपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ, बृजेश यादव पुत्र कन्हैया यादव सा0 भेड़ियाधर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, बड़े यादव उर्फ सुमित यादव पुत्र नागा यादव निवासी बल्लीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ, मोहम्मद दानिश उर्फ लालू पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी शाहीकटरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ, हीरा यादव पुत्र रामहित यादव निवासी अछार थाना लखंसी जनपद मऊ, अमित साहनी पुत्र ओमप्रकाश साहनी निवासी मल्लाहटोला थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, कृष्णपाल सिंह पुत्र रामसिंगार सिंह निवासी खिरिया थाना रानीपुर जनपद मऊ, बहादुर पुत्र कुशहर निवासी पूनापार थाना घोसी जनपद मऊ, आलोक पुत्र स्वर्गीय महाबीर राजभर सा0 चकउथ थाना मधुबन जनपद मऊ, नन्हे कुमार पुत्र मंगरु राम निवासी कसारी थाना रानीपुर जनपद मऊ एवं अरबाज पुत्र मो0 सेराज निवासी घुटमा थाना रानीपुर जनपद मऊ के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए।
इन सभी अपराधियों पर अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)