आजमगढ़ : संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में शिथिलता बर्दाश्त नहीं, होगी कार्यवाही-संतरंजन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। मेंहनगर तहसील क्षेत्र में संचारी रोग से छुटकारा पाने के लिए तहसील स्तर पर गठित टास्क फोर्स को लेकर तहसील प्रशासन गम्भीर है। जल जनित एवं वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए उप जिलाधिकारी संतरंजन की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम पर विशेष जोर दिया जाना है। इस बिमारी में उल्टी, दस्त, बुखार आदि का प्रकोप बढ़ जाता है। इस पर नियंत्रण तथा जन जागरुकता के लिए तहसील क्षेत्र में चलने वाला अभियान आगामी एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक गाँवो में चलेगा। इस अभियान के तहत नियुक्त किए गए स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को भीड़भाड़ से बचने, मास्क लगाने, गर्म पानी का प्रयोग करने, लू से बचने तथा टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करेंगे। स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को इलाज कराने हेतु भी जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं व वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक के अंत मे एसडीएम ने लोगों से कहा कि गाँवो में आशा कार्यकर्ती व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं ताकि लोग सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही इलाज कराएं। साथ ही लोगों को यह जरूर बताएं कि अस्पताल में प्रयाप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है। इस कार्य मे शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही बरतने वाले को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा० बृजेश कुमार ,डा० राजेंद्र प्रसाद ,सीडीपीओ निरूपमा वर्मा सहित सम्बंधित ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)