आजमगढ़ : फूलपुर क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम कागजों पर

Youth India Times
By -
0

साफ सफाई को लेकर डीएम का आदेश बेअसर
नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी के अंबार से संक्रमण फैलने की आशंका
दवा छिड़काव की कोई व्यवस्था नहीं
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। संचारी रोग नियंत्रण के लिए साफ सफाई तथा दवा छिड़काव को लेकर जिलाधिकारी का आदेश फूलपुर नगर पंचायत में बेअसर दिख रहा है। फूलपुर नगर पंचायत व आसपास के इलाकों में साफ-सफाई और दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से संचारी रोग फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इस अभियान को लेकर नगर पंचायत प्रशासन उदासीन बना हुआ है। फूलपुर नगर पंचायत के चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड इस बात का सबूत है जहां खुली नालियां बजबजा रही हैं। क्षेत्र में स्थित पोखरे में गिरने वाले गंदे पानी की वजह से पोखरे में जलकुंभी के फैलाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
नाले की साफ-सफाई न कराए जाने और दवा का छिड़काव नहीं होने से संक्रामक रोग के फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर के बीच स्थित पोखरी में नगर का गंदा पानी पोखरी में बहाया जा रहा है। पानी से उठ रही दुर्गन्ध की वजह से नगरवासी परेशान हैं। चंद्रशेखर आज़ाद नगर वार्ड निवासी बसन्ता, मीरा, अमुना आदि का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नाली की साफ-सफाई और दवा का छिड़काव नहीं कराया जाता है। नाली खुली होने के कारण छोटे बच्चे अक्सर नाली में गिर जाते हैं। मच्छरों के प्रकोप से बच्चों से लेकर वृद्ध तक परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पोखरी में पानी न बहाए जाने के साथ खुले नाले में गन्दे पानी के सड़ांध से निजात दिलाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फूलपुर दिनेश चंद्र आर्य से पूछने पर बताया गया कि सफाई करा दी जाएगी अगर नाली पर पटिया नहीं है तो तीन सौ पटिया बन रही है जिससे नाली को ढंकने के साथ ही मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करा दिया जाएगा। नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड तथा अन्य क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग गन्दगी के बीच रहने को मजबूर हैं। कस्बे के लोगों ने इस समस्या की ओर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)