मऊ : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम सम्पन्न

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। जनपद में चल रहे बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत आज तालिमुद्दीन निस्वॉ(पी0जी0) कालेज में कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर द्वारा बताया गया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह योजना बहुत ही सराहनीय है और उन्होने बताया कि मै हरियाणा का रहने वाल हूॅ और अच्छे से पता है कि वहा पर लड़को के सापेक्ष में लडकियों की संख्या कम थी और मा0 प्रधानमंत्री जी ने वही पर रैली के दौरान इस पर कार्य करने की घोषणा किये नतीजा यह कि अब धीरे-धीरे संख्या का समान्तरण हो रहा है लड़किया जागरूक हो रही है इस तरह के योजनाओं से लड़किया अपने अधिकारो और कर्त्तव्यो के बारे में जागरूक हो रही हैं एवं कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह योजना 22 जनवरी 2015 हरियाण के पानीपत से प्रारम्भ हुआ हैं केन्द्र तथा राज्य सरकार की यह बहुत महत्वकांक्षी योजनाए है इससे बहुत सारे लड़कियों को लाभ मिल रहा है चाहे वह शिक्षा है या विवाह या कोई भी प्रगति का क्षेत्र हर सम्भव प्रयास रहता है महिला कल्याण विभाग के द्वारा मदद करने का, जिसमें बालिकाओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पेन्टिंग प्रतियोगिता तथा मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सात्वना पुरस्कार प्राप्त किया गया। इस कार्यक्रम से बालिकाओं में काफी उत्साह रहा कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता में बालिकाओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अल्प संख्यक अधिकारी श्री साहित्य निकस सिंह, लोकपाल महोदया श्रीमती विनीता पाण्डेय, बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती कंचन तिवारी, श्रीमती अनीता सिंह यादव विद्यालय के प्रबन्धक श्री आनवारूल हक नेशनल प्रचार्या डा0रफत परवीन तथा महिला कल्याण विभाग से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी रेनू पाण्डेय, सेन्टर मैनेजर संध्या सिंह, महिला कल्याण अधिकारी अर्चना राय, संरक्षण अधिकारी चन्दा साहनी, भाजपा की कार्यकारिणी समिति की सदस्या श्रीमती मीना अग्रवाल तथा महिला कल्याण विभाग से अन्य कर्मचारी कृतिका राय, रितेश चौरसिया, रवि यादव, अनुज कुमार यादव, तथा विद्यालय की समस्त शिक्षिकाये उपस्थित रही।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)