आजमगढ़ : मुकदमा नहीं हटा तो मेंहनगर थाने को घेरेंगे दिव्यांग

Youth India Times
By -
0

संगठन ने दिया 23 मार्च का अल्टीमेटम
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के बछवल गांव निवासी व दिव्यांग कल्याण समिति के प्रबंधक राजेश सिंह ने क्षेत्रीय एलआईयू इंस्पेक्टर सहित जिले के आला अधिकारियों को इस आशय का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विगत 23 जनवरी को थानाप्रभारी मेंहनगर द्वारा यह कहते हुए समिति के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया कि जनकल्याण विकलांग सेवा समिति एवं सर्व समाज विकास उत्तर प्रदेश द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है, जिसके क्रम में रिपोर्ट पंजीकृत की गई है।
समिति के प्रबंधक ने दिए गए ज्ञापन में एलआईयू इंस्पेक्टर सहित आला अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जिस समिति ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, वह न तो वह रजिस्टर्ड है और न ही यह समिति चलन में है। कागजों पर चल रही संस्था की शिकायत पर हमारे समिति के दिव्यांग सदस्यों के खिलाफ फर्जी तरीके से रिपोर्ट दर्ज की गई है। यदि उक्त मामले में जांच करते हुए हमारे दिव्यांग सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमा नहीं हटाया गया तो हम बाध्य होकर आगामी 23 मार्च को थाना परिसर मेंहनगर में अपने सदस्यों के साथ भूख हड़ताल व आमरण अनशन करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। स्थानांतरित थाना प्रभारी के पश्चात थाने का प्रभार देख रहे उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत हैं, नियमानुसार मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति सामने आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)