बाइक पर बैठाने की किया कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना में 5 फरवरी को एक महिला ने शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि राम पुत्र मदन लाल ग्राम मीरबक्शपुर थाना निजामाबाद द्वारा उसकी पुत्री को कोचिंग जाते समय रास्ते में छेड़़खानी करते हुए हाथ पकड़कर बाइक पर बैठाने की कोशिश की गयी, जब किशोर ने इसका विरोध किया तो आरोपी द्वारा मारपीट व जाने से मारने की धमकी दी गयी। जब मेरे द्वारा उक्त आरोपी के घर जाकर शिकायत की गयी तो मुझे भी जान से मारने की धमकी दी गयी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उपनिरीक्षक सूरज कुमार चौधरी ने अपने हमराहियों के साथ मामले में आरोपी राम को उसके घर से 1.40 बजे गिरफ्तार कर लिया।