आजमगढ़ : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार, असलहे व गांजा बरामद
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Friday, February 03, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले के निजामाबाद व तरवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अवैध असलहे बरामद किया है। निजामाबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक मोहम्मद शमशाद खां ने शुक्रवार को दिन में शेरपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व दो कारतूस के साथ ही दो किलोग्राम से ज्यादा मात्रा में गांजा भी बरामद किया है। पकड़ा गया मोहम्मद आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र स्व० अब्दुल मजीद क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार आरिफ के खिलाफ लगभग दर्जन भर संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं। इसी क्रम में तरवां थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह खरिहानी - रासेपुर मार्ग पर स्थित भदावर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी आदर्श उर्फ सत्यम सिंह पुत्र संजय सिंह गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना अंतर्गत हृदयपुर गांव का निवासी बताया गया है।