आजमगढ़ : कंचनपुर वासियों ने भरी रामकुंवर की झोली

Youth India Times
By -
0

ब्लड कैंसर पीड़ित पवन के ईलाज हेतु भिक्षाटन का क्रम जारी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मासूम पवन के ईलाज हेतु भिक्षाटन करने वाले समाजसेवी रामकुंवर यादव की पहल पर अब लोग सामने आने लगे हैं। गुरुवार को तरवां क्षेत्र के कंचनपुर बाजार में भिक्षाटन करने उतरे रामकुंवर के इस कृत्य की जानकारी के बाद बाजारवासियों ने इस कार्य की सराहना करते हुए झोली फैलाए बाजार में भ्रमण कर रहे समाजसेवी की झोली भर दी। बीमार पवन राजभर के जिंदगी की सलामती के लिए तमाम लोग आगे आ रहे हैं। गुरुवार को पवन के सहायतार्थ कंचनपुर बाजार में जनसहयोग से कुल 36 हजार 261 रुपए जुटाए गए। एकत्र की गई धनराशि को प्रतिष्ठित व्यवसायी रामबदन यादव के हाथों मासूम पवन की मां सुशीला देवी को सौंप दिया गया। 

जनसेवा का भाव मन में पाले समाजसेवी रामकुंवर यादव ने इस संबंध में कहा कि ’कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों ’ महाकवि दुष्यंत की यह कविता पवन की जिंदगी बचाने में सटीक बैठती है। हमने तो एक छोटा सा प्रयास किया है लेकिन धन्य हैं वो मददगार जिनकी थोड़ी सी मदद एक मासूम को जीवन दे सकती है। उन्होंने जनपदवासियों से पवन की सलामती के लिए आगे आने की मार्मिक अपील की है। रामकुंवर ने बताया कि अब तक पवन राजभर का ईलाज कानपुर में स्थित जेके कैंसर अस्पताल में चल रहा था लेकिन अब चिकित्सक की सलाह पर उसका उपचार वाराणसी के होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल में चलेगा। समुचित धन की व्यवस्था हो जाने पर एक-दो दिन में पवन को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। भिक्षाटन कार्यक्रम में हरी राजभर,सभाजीत सिंह, पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान सुनील यादव, डब्बू चौहान मिस्त्री,गोलू यादव, विशाल प्रताप यादव, दिनेश यादव, सुरेश राजभर, अजीत यादव, कृष्णा यादव साढ़ू, प्रहलाद यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)