आजमगढ़ ब्रेकिंग : आधी रात को चली बदमाश और पुलिस के बीच गोलियां
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Saturday, February 25, 2023
0
25 हजार का इनामी अंतर्जनपदीय बदमाश गोली लगने से घायल आजमगढ़। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीती रात करीब 2:00 बजे रौनापार थाना क्षेत्र में बरडीहा गांव के पास बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। इसके ऊपर करीब 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। यह रौनापार और मुबारकपुर थाने में वांछित भी है। बदमाश की पहचान शहजादे और छेदी के रूप में की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अंतर्जनपदीय गैंग का सदस्य है। इसके अन्य सदस्य के ऊपर गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती करण की कार्रवाई की जाएगी। बदमाश के पास से तमंचा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।