मऊ : समाधान दिवस में 43 मामले आये सामने

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-संजीव राय

मऊ। मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उप जिला अधिकारी अवधेश चौहान ने पीड़ितों की समस्या सुने। जिसमे कुल 43 प्रार्थना पत्र आए। आए प्रार्थना पत्रों के माध्यम से समस्याओं को सुनते हुए आए मामलों का निस्तारण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर शरीफ अहमद निवासी जमुई अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में मनोज कुमार निवासी राजापुर मकान बनाकर आवागमन चालू करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए।
रामाश्रय निवासी सर सेना चक मार्ग की पैमाइश कराने के संबंध में , अरविंद सिंह निवासी फतेहपुर भूमधरी की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाने के संबंध में, शिवराम निवासी सचई कोटेदार द्वारा राशन न देने के संबंध में, मीता यादव ग्राम सरूरपुर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के संबंध में, गंगोत्री देवी निवासी खुरहट चारदीवारी गिरा कर अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में, चंदन निवासी सरकंडा अतिक्रमण हटाने के संबंध से संबंधित आदि लोगों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया।
समस्याओं को सुनते हुए एसडीएम ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र भेजकर 2 दिन के अंदर गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। जबकि पड़े कुल 43 प्रार्थना पत्रों में से चार मामले का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार राहुल गुप्ता, नायब तहसीलदार गौरव शाह, पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय, क्षेत्रीय वन अधिकारी आरपी मौर्या, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नितेश गौरव, एसडीओ विद्युत नीरज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश, संजीव सिंह, पूर्ति निरीक्षक आनंद यादव समेत तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)