मऊ: नहर टूटने से पच्चीसों बीघे फसल जलमग्न

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
रतनपुरा-मऊ। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा गाढ़ा के जोगापुर में शारदा सहायक खंड 32 निकलने वाली नहर में जोगापुर गांव के पास नहर सफाई के चलते साईफन टुट गया था जब शारदा सहायक खंड 32 में पानी आ जाने के चलते बीती रात्रि कई बीघा किसानो की गेहू की फैसले डूब गयी है। तड़के सुबह जैसे ही किसानो को इस बात का पता चला सभी मौके पर पहुंच टूटी नहर को बांधने की कोशिश किया। लेकिन सफल नहीं हो सके। बताते चले की अभी हाल में ही नहर विंभाग द्वारा नहरों का मरम्मत और सफाई का कार्य ख़त्म हुआ है। हालांकि समय समय पर किसानो और अन्य संगठनों द्वारा सफाई के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगता रहा। शारदा सहायक खंड 32 में जब पानी छोड़ा गया तो नहर की मरम्मत और सफाई की पोल खोलकर रख दिया। शुक्रवार की रात्रि जोगापुर में नहर के टूटने से लगभग एक 25 बीघे में लगी फसल जलमग्न होकर बेकार हो गई। आसपास के खेतों में पानी भर गया। तड़के सुबह जब किसानो को मालूम हुआ तो माइनर को बंधवाने का प्रयास शुरू कर दिया तबतक जोगापुर के सुजीत कुमार सिंह, अजीत सिंह, राजेश कुमार, शिवमुनि सिंह महातम सिंह जवाहर राम संतोष सिंह का लगभग 25 बीघा गेहू की फसल डूब कर ख़राब हो चुकी थी।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)