मऊ: नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन में राजन विश्वकर्मा का जज के रूप में चयन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा तृतीय सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय स्तर के योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के संगमनेर स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल (27-30 दिसंबर 2022) तक चला। जिसमें 29 राज्यों से योगासन के कुल 750 खिलाड़ियों ने अगल-अलग इवेंट्स में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग 9 से 14 वर्ष (सब जूनियर) व 14 से 18 वर्ष (जूनियर वर्ग) में हुई। दोनों आयु वर्ग में बालक व बालिका सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में कुल पाँच प्रकार के इवेंट्स का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेडिशनल इंडिविजुअल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेअर, रीदमिक पेअर व आर्टिस्टिक ग्रुप इवेंट शामिल रहा। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष उदित सेठ व फेडरेशन के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य नें प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर पर सभी मेडलिस्ट मध्यप्रदेश में होने वाले खेलों इंडिया के 5वें संस्करण में हिस्सा लेंगे। टेक्निकल ऑफिसियल (जज) के रूप में राजन वैदिक ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया यह एक गौरव की बात है। इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक का आभार प्रकट करता हूँ। साथ ही एनवाईएसएफ को भी धन्यवाद करना चाहूँगा।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)