सीएमओ ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई के दिए संकेत हमीरपुर। नए साल के दूसरे दिन ही स्वास्थ्य विभाग के एक वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया। वीडियो हमीरपुर के एक सरकारी अस्पताल के अंदर का है, जिसमें महिला स्वास्थ्य कर्मी बोल्ड गानों पर जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं। सीएमओ ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वीडियो एक हॉल के अंदर का है, जहां मरीजों के बेड भी दिखाई दे रहे हैं। हॉल में म्यूजिक सिस्टम लगाकर अश्लील और भद्दे गाने बजाए जा रहे हैं। नाच रही महिलाएं स्वास्थ्य कर्मी बताई जा रही हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रामअवतार ने मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल सीएचसी अधीक्षक राठ से रिपोर्ट तलब की है। शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि वायरल वीडियो राठ सीएचसी का है और नए साल के जश्न में महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने नाच-गाना किया था। नए साल के दूसरे दिन ही स्वास्थ्य विभाग के एक वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया। वीडियो एक सरकारी अस्पताल के अंदर का है, जिसमें महिला स्वास्थ्य कर्मी गानों पर ठुमके लगाती दिख रही हैं। सीएमओ डॉ.रामअवतार ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर राठ सीएचसी अधीक्षक से जानकारी ली गई। उन्होंने स्वीकारा कि स्टाफ के लोगों ने नाच गाना किया है। जो भी इसमें शामिल था, उनकी सूची मांगी गई है। सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाएं अस्पताल परिसरों में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।