आवारा कुत्ते ने थाना प्रभारी पर बोला हमला

Youth India Times
By -
0

बुरी तरह चबाया का हाथ, हायर सेंटर रेफर
बिजनौर। बिजनौर जनपद में नजीबाबाद के जलालाबाद क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने थाना प्रभारी राधेश्याम पर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को मेरठ रेफर किया गया है। थाना प्रभारी नजीबाबाद राधेश्याम पुलिस बल के साथ देर शाम जलालाबाद क्षेत्र में भ्रमण पर थे। अचानक एक आवारा कुत्ते ने किसी बाइक सवार पर हमला कर दिया। जिससे वह बाइक सहित गिर गया। बताया जाता है कि थाना प्रभारी राधेश्याम जैसे ही बाइक सवार को बचाने के लिए आगे बढ़े तभी कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया। कुत्ते ने उनके एक हाथ को बुरी तरह चबा डाला। कुत्ते ने उनके पैर पर भी कई जगह काटा है।
वहीं पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल खूंखार कुत्ते से थाना प्रभारी को छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी राधेश्याम को बिजनौर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर किया गया है। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी को उपचार के लिए मेरठ भेजने की जानकारी दी। जलालाबाद सहित आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी को काट रहे हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा आवाज उठाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयास नहीं किए गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)