रामपुर सीट पर उपचुनाव से पहले सपा का नया दांव

Youth India Times
By -
0

निशाने पर मुरादाबाद के कमिश्नर
लखनऊ। आजम खान को भड़काऊ बयान को मामले में मिली तीन साल की सजा के कारण रिक्त हुई रामपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। लगातार उपचुनाव हार रही सपा ने अब आजम खान की इस सीट के लिए नया दांव आजमाया है। मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह को हटाने की मांग चुनाव आयोग से कर दी है। लोकसभा चुनाव के दौरान आन्जनेय कुमार सिंह रामपुर के डीएम थे। उस समय ही आजम ने उन पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक बातें बोली थीं। इसी को लेकर उन्हें सजा सुनाई गई है।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने प्रान्तीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल को मंगलवार को दिये गये ज्ञापन में रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मुरादाबाद मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। पार्टी ने इस ज्ञापन में कहा है कि सिंह लम्बे समय तक रामपुर में जिलाधिकारी रह चुके हैं और पदोन्नत होकर मण्डलायुक्त के पद पर भी काफी समय से तैनात हैं। उसका कहना है कि इसी मण्डल में रामपुर जिला भी है तथा पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी सिंह पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगा था। उसने कहा कि उसने पिछली 29 जनवरी को चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए सिंह को स्थानान्तरित कराने की मांग की थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)