आजमगढ़: आत्मनिर्भर भारत के तहत स्टेट बैंक बरडीहा ने लगाया मेगा कैंप

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक शाखा बरडीहा द्वारा आज रविवार को स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 30 समूहों को ऋण प्रदान पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहजानंद राय भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्र मोहन वर्मा, सहायक महाप्रबंधक स्थानीय प्रधान कार्यालय लखनऊ विभास श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक आशीष कुमार पांडे, शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पासी ,हिमांशु मिश्रा, आलोक झा, एन आर एल एम योगेश आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।
क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रमोहन वर्मा द्वारा स्टेट बैंक द्वारा समूह के लिए चलाए जा रहे ऋण योजनाओं के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त किसानों को अन्य सुविधाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड ,गोल्ड लोन ,डेयरी, मुर्गी पालन ,ट्रैक्टर, अचार ,पापड़ आदि के हेतु ऋण आवेदन करने पर त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि सहजानंद राय क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर ने आत्मनिर्भर भारत मेगा कैंप शिविर में सभी समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक व्यक्ति का सबसे बड़ा गुण होता है आत्मनिर्भर बनना। अगर कोई व्यक्ति आत्मनिर्भर है तो उसे किसी और के सहारे की जरूरत नहीं पड़ती है। आत्म निर्भर भारत अभियान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को घोषणा की थी। इससे अधिकतर वस्तुओं का निर्माण स्वयं महिलाएं करेंगी, जिससे विकास की जड़ें मजबूत होगी। हमें आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। आत्मनिर्भर बनने के लिए पांच स्तंभ है, अर्थव्यवस्था, तकनीकी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मांग और बढ़ती जनसंख्य । इससे देसी उद्योग में बढ़ोतरी होगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे, गरीबी से मुक्ति मिलेगी। इसका सही उपयोग होना चाहिए। इसमें क्षेत्र के गागेपुर, सुरदहपार, सिवान, रैचंद पट्टी, तुलापुर, बरडीहा, खेतापुर आदि की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित होकर ऋण स्वीकृति पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर आशीष सिंह अभिमन्यु राय, नौशाद अहमद, अंबेडकर आजीविका, सत्यभामा आजीविका ,जयगुरुदेव आजीविका ,लक्ष्मीबाई आजीविका, कृष्ण आजीविका सहित सभी महिलाएं उपस्थित रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)