आजमगढ़: कार्तिक पूर्णिमा: दुर्वासा की तपोभूमि पर तमसा-मंजुषा संगम पर लगेगी आस्था की डुबकी

Youth India Times
By -
0

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले की तैयारी पूरी
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर तहसील मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर ऋषि दुर्वासा की तपोभूमि से विख्यात तमसा-मंजुषा नदी के संगम स्थल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जुटने वाले श्रद्धालु संगम स्थल पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए सोमवार से ही मेला क्षेत्र में जुटने लगे हैं। ऋषि दुर्वासा की तपोस्थली पर बना मन्दिर क्षेत्र के बनहर मय चक गजड़ी ग्रामसभा में स्थित है। ऐसी मान्यता है कि बाबा ऋषि दुर्वासा संगम में स्नान कर शिव भगवान की आराधना तमसा नदी के तट पर स्थित मंदिर में आकर करते थे। इसलिए दुर्वासा तपोभूमि पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगने लगा। श्रद्धालु दो पवित्र नदियों के संगम तट पर स्नान कर शिवमंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात कर ऋषि दुर्वासा की प्रतिमा का दर्शन करते हैं। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान- दान की लोक परंपरा को निभाने के लिए श्रद्धालुओं की जुटान शुरू हो गई है। मेले में जुटने वाली भीड़ की सुरक्षा के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। मेला क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पांच थानों की पुलिस के साथ ही महिला आरक्षी, होमगार्ड तथा पीएसी के जवान मेला क्षेत्र में तैनात कर दिए गए हैं। थाना प्रभारी फूलपुर का भ्रमण क्षेत्र में लगातार जारी है। मेले में मनोरंजन के साधन जैसे झूला-चरखी सहित खाने-पीने, सौंदर्य प्रसाधन, खेती-गृहस्थी के सामान सहित बच्चो के खिलौनों की दुकानें सज चुकी हैं। मेले में सबसे अधिक खझले की दुकान लगी हैं। इसके लिए सूबे के पश्चिमी क्षेत्र जैसे अलीगढ़, बदायूं, मेरठ, बुलन्दशहर, एटा, इटावा आदि जनपदों से आए दुकानदार मीठा वह नमकीन खझला तैयार कर अब ग्राहकों के इंतजार में हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी फूलपुर अनिल सिंह ने बताया कि मेले में शान्ति व सुरक्षा के लिए हर प्रयास हमारा है। श्रद्धालु आराम से स्नान- दर्शन कर मेले का आनंद उठाते हुए सकुशल अपने घरों को निकल जाएं यही हम सभी का प्रयास है। मेले में व्यापार करने के लिए आने वाले छोटे-बड़े दुकानदारों की मीटिंग कर यह बता दिया गया है कि पुलिस या कोई व्यक्ति दबंगई से पैसे की मांग करे तो तत्काल मुझसे संपर्क स्थापित करें। किसी प्रकार की उदण्डता क्षम्य नहीं होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)