आजमगढ़: शिक्षा के दम पर बन सकते है विश्वगुरु-संदीप

Youth India Times
By -
0

नौनिहाल बैंक से मिलेगी मदद
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
आजमगढ़। कंपोजिट विद्यालय सरायमीर के प्रांगण में निपुण भारत के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय सरायमीर के शिक्षक अभिमन्यु यादव द्वारा स्थापित ‘नौनिहाल मदद बैंक’ का उद्घाटन प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस बैंक के उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डालते हुए शिक्षक संदीप पांडे ने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षा समाज की अमूल्य कडी है। शिक्षा के बगैर मनुष्य अधूरा है। शिक्षा के बल पर विश्व गुरु बन सकते है। नये अभियान के बाबत शिक्षक अभिमन्यु यादव ने बताया कि हमारे आस पास तमाम जरूरतमंद बच्चे है जो किन्ही कारणों से शिक्षा से दूर है ऐसे जरूरतमंद गरीब और अनाथ बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए और उन्हें शिक्षित बनाने के उद्देश्य से नौनिहाल मदद बैंक की स्थापना की गई है। इस बैंक के द्वारा वर्ष भर ऐसे बच्चों को उनकी पढ़ाई से संबंधित शैक्षणिक सामग्री प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक सामग्री के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है और बच्चों में हीन भावना पनपती है ऐसे बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए इस बैंक की स्थापना की गई है। हम लोगों के प्रयास से स्टेशन पर भीख मांगने वाले व घुमंतू बच्चों को भी स्कूल से जोड़ा गया है। ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके शिक्षण से संबंधित कॉपी पेंसिल बैग इत्यादि सामग्री का वितरण वर्ष भर किया जाएगा। जिससे इन बच्चों के अंदर पढ़ने की ललक पैदा हो सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस बैंक की स्थापना की गई है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन ओबैदुर रहमान वशी सिद्धकी विद्यालय, शैलेश प्रजापति, शिक्षिका प्रिया राय, भवानी शंकर सिंह, रश्मि मौर्या, रंजना प्रजापति, दयाराम, दुर्गेश राय, गोपाल विश्वकर्मा, नीरज मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)