आजमगढ़: पूर्वांचल भूमिहार समाज कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पूर्वांचल भूमिहार समाज के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को श्री लालसा राय इंटरमीडिएट कालेज सठियांव में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष अवध नारायण राय, उपाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय के साथ ही विभव शंकर ठाकुर (बलिया) अवधेश राय (गाजीपुर) सुरेंद्र राय (संतकबीरनगर) आशुतोष राय (बस्ती) महामंत्री शिवमुनि राय एवं सुधीर प्रधान की मौजूदगी रही। बैठक में सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती तथा स्व० लालसा राय जी के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें पूर्वांचल भूमिहार समाज को आगे बढ़ाने की चर्चा के साथ ही उनके सुख-दुख में शामिल होने की बात कही गई। वक्ताओं ने अपना सुझाव संगठन को आगे बढ़ाने के लिए रखा जिसमें सभी लोगों ने सम्मानित वक्ताओं की बातों को स्वीकार किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुक्तिनाथ राय ने कहा कि लालसा राय शुरू से ही बहुत संघर्षशील व्यक्ति थे और अलगू राय शास्त्री के नेतृत्व में सठियांव में कालेज की स्थापना कर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया। इसके साथ ही वह राजनीति के क्षेत्र में उतरकर भूमिहार समाज के उत्थान को लेकर जीवनपर्यंत कार्य किए। आज उनके न रहने पर उनके सुपुत्र कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने भूमिहार समाज को एकजुट करने का अच्छा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि स्व० लालसा राय जी के पदचिन्हों पर चलकर मुन्ना भाई पूर्वांचल भूमिहार समाज का विकास करेंगे। बैठक में रविनारायण राय को संरक्षक एवं अमरजीत राय को सचिव चुना गया। इस मौके पर दिनेश राय, आलोक राय, डा० संतोष राय, अरविंद राय एडवोकेट, रामदुलारे राय, धर्मेंद्र राय, गिरिजेश राय, अमित राय प्रधान, तीरथ राय, रमाकर राय आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)