आजमगढ़: खतरा टला, टूटे हुए बांध की हुई मरम्मत

Youth India Times
By -
0

दो साल पहले 273 लाख रुपये में हुआ था मरम्मत कार्य
आजमगढ़ 16 अक्टूबर। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र सगड़ी तहसील के उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने बताया कि बदरहुआ नाले के पास टीकमगढ़ में जो बांध टूटा था, उसे पुनर्स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बांध पूरी तरह से सुरक्षित है, गांव में पानी आना रुक गया है। श्री सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र की पूरी स्थितियां पूर्णतया नियंत्रण एवं समान्य है। 3 अगस्त 2020 को भी यह रिंग बांध इसी स्थान पर टेकनपुर गांव में कट गया था। बाढ़ खंड द्वारा 273 .51 लाख की लागत से 2020-21 में इसका मरम्मत कार्य कराया। लेकिन रविवार को दोबारा बांध कटने से लाखों रुपए घोटाला की बात उजागर हो गई। 

बता दें कि आजमगढ़ में बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हैं। सगड़ी तहसील क्षेत्र के छोटी सरजू पर बना 5.7 किलोमीटर लंबा जोकहरा रिंग बांध सुबह 3 बजे टेकनपुरा गांव के पास कट गया। इससे टेकनपुरा और सहनूपुर गांव में पानी घुस गया। जिसकी जद में लगभग एक दर्जन गांव आ गये। बांध कटने की सूचना मिलने पर एडीएम आजाद भगत सिंह, उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह, एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया मौके पर पहुंचे। वहीं जीयनपुर, रौनापार, महाराजगंज, बिलरियागंज समेत अन्य थानों की फोर्स, पीएसी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच राहत कार्य मे जुट गई। ग्रामीणों और बाढ़ खंड द्वारा बोल्डर, बोरिया, मिटटी भरी बोरियां, बांस बल्ली, पेड़ काटकर बांध को बांधने का प्रयास किया जा रहा है। बांध कटने से सहसपुरा जोकहरा, जब्ती माफी, छपिया, पिपरही काँखभार, डाड़ी, सोहरभार समेत अन्य गांवों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। जिससे लगभग 20 से 25 हज़ार की आबादी और सैकड़ों हेक्टेयर फसल प्रभावित होने का खतरा मंडरा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)