आजमगढ़: एसओ को सांसद निरहुआ के फोन का इंतजार !

Youth India Times
By -
0

तभी होगी कार्रवाई और लिखी जायेगी रिपोर्ट
वादी से कहा जाकर खुद पता करके बताइये कौन है आरोपी
आजमगढ़। जनपद में ऐसा भी एक वाकया सामने आया है जिसमें वादी ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उसे कहा गया कि खुद जाकर पता लगाईये कि आरोपी कौन है, जाकर मौके का सीसीटीवी फुटेज देखो। इतना ही नहीं पीड़ित ने यह भी बताया कि एसओ कहते हैं कि अभी सांसद दिनेश लाल निरहुआ का फोन नहीं आया है। जब आयेगा तो रिपोर्ट लिखी जायेगी और कार्रवाई की जायेगी। घटना के चार दिन बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से पीड़ित काफी हताश है।
बताते चलें कि 9/10 अक्टूबर की रात कंधरापुर थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर पश्चिम मंदिर के प्रांगण में भाजपा सांसद व भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ की शूटिंग के दौरान पत्रकार की बाइक चोरी कर ली गई। पत्रकार शैलेश राय ने इस बाबत थाने को सूचना भी दी। यहां तक पत्रकार द्वारा संदेह स्वरूप कुछ लोगों का नाम भी एसओ को बताया गया लेकिन पुलिस द्वारा आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उल्टे पुलिस द्वारा उन्हें खुद घटना के बावत जानकारी करने और साक्ष्य लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। हास्यास्पद बात यह है कि पत्रकार ने एसओ पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस बावत सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा फोन न करने का हवाला दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)