आजमगढ़: भाजपा नेता ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा शिकायती पत्र

Youth India Times
By -
0

लगाया आरोप, एडीए की गलती की सजा भुगत रही जनपद की जनता
ग्रीनलैंड के नाम पर हजारों परिवार को नोटिस देकर किया जा रहा परेशान
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वयक विभाग अनिल राजभर का क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र मोनू विश्वकर्मा के आवास सुखदेव पहलवान तिराहे पर भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश चौरसिया ने स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर अनिल राजभर का स्वागत किया। इस दौरान श्री चौरसिया ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि आजमगढ़ जनपद के विधानसभा सदर के बागेश्वर नगर के निवासियों व जनपद के विभिन्न क्षेत्रवासियों के मकान ग्रीनलैंड क्षेत्र में लगभग 10000 की संख्या में बने हुए हैं, जिसको जिला प्रशासन द्वारा लगातार ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर परेशान किया जा रहा है। ग्रीनलैंड में बने सारे मकानों को विकास प्राधिकरण द्वारा पैसा लेकर निर्माण कराया गया, जिसका दोषी विकास प्राधिकरण विभाग है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर के अनुसार आजमगढ़ का भी मानक नदी किनारे बसे लोगों का 50 मीटर तय कर विकास प्राधिकरण से मुक्ति दिलाने व आवासीय घोषित कराने हेतु सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करें, जिससे जनपद के हजारों चिंता मुक्त होकर अपना सुखमय जीवन व्यतीत कर सकें।
इस दौरान हरीश चंद्र चौरसिया, हरिकेश राजभर, डॉ जेएल राजभर, रानू राजभर, सुरेंद्र राजभर, रवि जायसवाल, रजनीश विश्वकर्मा, शांडिल्य पांडे, सौरभ सिंह, रजनीश विश्वकर्मा, जय जय राम प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)