आजमगढ़: रणविजय राय अध्यक्ष, मिठाईलाल मंत्री निर्वाचित

Youth India Times
By -
0

दी तहसील बार एसोसिएशन निज़ामाबाद का चुनाव परिणाम घोषित
रिपोर्ट-रमेश यादव
आज़मगढ़। शुक्रवार को दी तहसील बार एसोसिएशन निज़ामाबाद का चुनाव परिणाम एल्डर कमेटी के चैयरमैन सूर्यभान गिरी ने घोषित किया। ज्ञातव्य हो कि निज़ामाबाद अधिवक्ता संघ चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष व मंत्री को छोड़कर अन्य सभी पदों पर निर्विरोध चयन तय हो गया था। अध्यक्ष और मंत्री पद पर चुनाव सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार थे। रणविजय उर्फ मनोज राय को 40 मत, रामाश्रय प्रसाद चतुर्वेदी को 32 मत तो तीसरे प्रत्याशी रामसिंह यादव को 5 मत मिले। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर रणविजय उर्फ मनोज राय 8 मतों से विजयी घोषित किये गये। मंत्री पद पर दो उम्मीदवारों के बीच सीधा संघर्ष था। मंत्री पद पर मिठाईलाल को 48 मत तो दूसरे उम्मीदवार रामचेत यादव को कुल 29 मत मिले। मिठाई लाल ने 19 मतों से शानदार जीत दर्ज कराकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। निज़ामाबाद अधिवक्ता संघ के चुनाव में पहली बार एक दलित को भारी बहुमत से चुनाव जीतने पर अधिवक्ताओं ने इसकी सराहना करते हुये कहा कि ये हमारी बौद्धिकता और एकता की जीत है।
परिणाम आने के बाद जीते पदाधिकारियों के समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। चुनाव प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन तक सभी अधिवक्ताओं के बीच सौहार्दपूर्ण और भाईचारे की भावना बनी रही। चुनाव प्रक्रिया में एल्डर कमेटी के सदस्य योगेंद राय, मेवालाल गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता और संतोष कुमार गौंड ने अपनी जिम्मेदारियों का वाहन बखूबी निभाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)