आजमगढ़ : डीएम ने प्रोजेक्ट मैनेजर को जारी किया नोटिस

Youth India Times
By -
0


जल जीवन मिशन में लापरवाही का मामला
अधिशासी अभियंता को समीक्षा करने का निर्देश, लापरवाही पर कार्रवाई तय
आजमगढ़। जलजीवन मिशन में एजेंसियों के कार्यो की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर डीएम विशाल भारद्वाज ने प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के बाद एक एजेंसी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता जलनिगम को यह निर्देश दिए।
इस अवसर पर जनपद में कार्यरत कार्यदायी एजेंसी एलसी इंफ्रा और जीए इंफ्रा के कार्यों की भी समीक्षा की गई। कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर को शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराना है। जिसमें एलसी इंफ्रा को द्वितीय फेस में 250 वाटर सप्लाई स्कीम पर कार्य करना था। लेकिन उनके द्वारा मात्र 180 स्कीमों पर कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे फील्ड टेस्ट की ट्रेनिंग के कार्यों की समीक्षा की। जिसके अन्तर्गत जनपद में 18910 महिलाओं को प्रशिक्षण देना था, जिसके सापेक्ष मात्र 9078 महिलाएं ही प्रशिक्षित हुई हैं। जिस पर जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि जनपद में चल रहे समस्त कार्यों की समीक्षा आपके माध्यम से की जाय। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद में जल जीवन मिशन की जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार के लिए आईएससी एजेंसी का चयन किया गया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि एजेन्सी के कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों को समय से पूर्ण करायें। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम राम बिहारी अग्रवाल, जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई रेखा केशरी, राजमुनि यादव, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)