आजमगढ़: जगह-जगह पूजे गए शिल्पदेव विश्वकर्मा

Youth India Times
By -
0


यांत्रिक प्रतिष्ठानों पर रही आयोजन की धूम
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा- अर्चना शनिवार को जनपद में धूमधाम से की गई। इसके लिए जगह-जगह यांत्रिक प्रतिष्ठानों में आयोजनों की धूम रही।
शनिवार को आयोजित विश्वकर्मा भगवान की पूजा के लिए दो दिन पहले से ही मोटर गैराज या फिर वह स्थान जहां यंत्रों के माध्यम से निर्माण या मरम्मत के कार्य किए जाते हैं वहां कार्यरत लोग पूरी तन्मयता से पूजन की तैयारी में जुट गए थे। अच्छी तरह से साफ-सफाई कर कारोबार में प्रयुक्त यंत्रों के साथ ही प्रतिष्ठान का रंग रोगन कर पूजा की तैयारी कर ली गई थी। शनिवार को पूजा से पहले प्रतिष्ठान को रंग-बिरंगी पताका, गुब्बारे, विद्युत झालरों आदि से आकर्षक सजावट की गई थी। कई बड़े प्रतिष्ठानों पर बनाए गए तोरणद्वार आयोजन की सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे। दोपहर बाद शुरू हुआ पूजन कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा। कई स्थानों पर अखंड रामायण पाठ तो भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण के साथ ही कहीं कहीं प्रितीभोज का भी आयोजन किया गया था। नगर के सर्फुद्दीनपुर वार्ड में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भी धूमधाम से आयोजित पूजन समारोह में शिल्पकला से जुड़े लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। समेंदा स्थित रोडवेज वर्कशाप एवं लोकनिर्माण विभाग में भी विश्वकर्मा पूजा श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान रोडवेज विभाग द्वारा भगवान विश्वकर्मा की आकर्षक झांकी भी निकाली गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)