आजमगढ़: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के खिलाफ शासन ने बैठाई जांच

Youth India Times
By -
0

सेवा से बर्खास्त शिक्षिका का अनियमित भुगतान करने का मामला
आजमगढ़। सेवा से बर्खास्त शिक्षिका का अनियमित रूप से वेतन निकालना एवं पेंशन भुगतान में अनियमितता बरतने में तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह जो वर्तमान में मऊ जनपद में तैनात हैं के विरुद्ध शासन द्वारा जांच बैठाई गई है।
मामला जनपद के मुबारकपुर स्थित मदरसा बाबुल इल्म है। यहां तैनात सहायक अध्यापिका श्रीमती शगुफ्ता बानों जिन्हें किन्हीं कारणों से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था का अनियमित रूप से वेतन भुगतान करने एवं गलत तथ्यों के आधार पर आख्या उपलब्ध कराकर पेंशन भुगतान में अनियमित रूप से सहायता करने में तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी जो वर्तमान में मऊ जनपद में तैनात हैं साहित्य निकष सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए शासन ने उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम 7 के तहत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए प्रकरण की जांच सचिव/निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डॉ रोशन जैकब को सौंपी है। कार्रवाई की सूचना मिलने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण आजमगढ़ व मऊ सहित साथ मदरसों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)