आजमगढ़ : शहर की टूटी सड़कों पर लेपन कर रहा भारत रक्षा दल

Youth India Times
By -
0

एक दिन पहले सड़क में गड्ढे के कारण ठेला गिरने से हो गया था सब्जी वाले का काफी नुकसान

सोशल मीडिया पर वायरल दोनों तस्वीरें बनी चर्चा का विषय
आजमगढ़। जी! हां हम बात कर रहे हैं शहर के सड़कों में हुए तमाम उन गड्ढों की, जिसके चलते आए दिन कोई न कोई घटनाएं जरूर हो रही हैं। उस सड़क से अधिकारी से लगायत नेता व तमाम संगठन के लोग गुजरते रहते हैं, पर इस पर बोलने या कदम बढ़ाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो कल हुए वाक्या को बयां कर रही है। फोटो डीएवी कॉलेज के सामने की सड़क का है, जहां पर सड़क में हुए गड्ढे के चलते एक सब्जी विक्रेता का ठेला पलट गया और उसकी सारी सब्जियां रोड पर बिखर गई। इसके चलते उसका काफी नुकसान हुआ। उस वायरल फोटो पर किसी की नजर भी नहीं पड़ी।

आज फिर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ जो उसी सड़क का है, जिसमें कुछ लोग सड़क के गड्ढों को भरते हुए नजर आ रहे हैं। पता चला कि ये वही लोग हैं जो मिलने वाली लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करते हैं, इनके संगठन के लोग शहर की विभिन्न गलियों में नाली व गंदगी साफ करते नजर आते हैं। जो संगठन कहीं-कहीं चौराहे पर 5 रुपए में भरपेट भोजन कराते हुए भी नजर आता है। जिसे लोग भारत रक्षा दल के नाम से जानते हैं। जिस सड़क पर ठेला पलटा था, उस सड़क पर जब भारत रक्षा दल की नजर पड़ी तो भारत रक्षा दल संगठन के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस गड्ढे को भरने का काम किया। भारत रक्षा दल के नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि भारत रक्षा दल जहाँ जहाँ जैसी जरूरत देखता है वहाँ यथा संभव प्रयास करता रहा है करता रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)