आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर गौरीशंकर घाट पर किया गया ध्वजारोहण

Youth India Times
By -
0

गरीब होनहार बच्चों को पुरस्कार वितरण कर किया गया प्रोत्साहित

आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिव सेवा समिति द्वारा गौरीशंकरघाट पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान साक्षी पांडे द्वारा गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाते हुए उन्हें हुनरमंद बनाने जैसे कार्यों की प्रशंसा कर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
शिव सेवा समिति व नई राह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी गोविंद दूबे द्वारा ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात अपने विचारों सहित स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। जिसमें शिव सेवा समिति के संयोजक पंकज पाण्डेय, जितेंद्र कुमार, साक्षी पाण्डेय, गौरव गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शहीदों को नमन किया। इस दौरान अनुज मौर्य, संजय मिश्र, बिपिन पाठक, सन्त प्रसाद, भगवती वर्मा के धार्मिक कार्याे की प्रशंसा की गयी। 

कार्यक्रम में साक्षी पाण्डेय ‘नई राह फाउंडेशन’ द्वारा गरीब बच्चों को समय-समय पर निःशुल्क शिक्षा देने पर उनकी प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम में गोविद दुबे, संजय निषाद, रितेश अग्रवाल व अधिवक्ता जितेंद्र कुमार द्वारा गरीब होनहार बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। अंत में कार्यक्रम के संजोजक पंकज पाण्डेय द्वारा सभी को आगमन पर धन्यवाद देते हुए हर हर महादेव व भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)