आजमगढ़ : गुड्डू जमाली की वजह से भाजपा प्रत्याशी को लगा हल्दी चंदन

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान के दिन मतों का प्रतिशत देख लोग अपनी-अपनी गणित बैठाने में जुटे हुए थे। सदर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 5 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 50% के करीब मतदान हुए थे। ऐसे में लोग अपने अपने हिसाब से गणित लगा रहे थे। कोई सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर रहा था तो कोई बहुजन समाज पार्टी को विजय पाने की बात कह रहा था। रविवार को हुई मतगणना के बाद सपा बसपा और भाजपा प्रत्याशियों के बीच चल रही उठापटक के बाद जो रुझान सामने आने लगा, वह सबको हैरान कर रहा था। राजनीति की पढ़ाई करने वाले लोग जब भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को जीत की ओर अग्रसर होते देखे तो उनकी गणित गड़बड़ाती नजर आई। इसके बाद तो जो डायलॉगबाजी शुरू हुई उसमें राजनीतिक पंडितों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यदि सदर सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत होती है तो इसका श्रेय बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को जाता है, जिनकी वजह से सदर सीट पर भारतीय जनता पार्टी अपना विजय पताका फहरा सकी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)