आजमगढ़: मार्ग दुर्घटनाओं में अज्ञात महिला समेत दो की मौत

Youth India Times
By -
0

नहीं हो सकी मृतका की शिनाख्त
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली एवं मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुई दो मार्ग दुर्घटनाओं में अज्ञात महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में मृत बाइक चालक के साथ रही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
बताते हैं कि मऊ जिले के फत्तेपुर ताल नरजा (कोपागंज) निवासी भगवान दास शुक्रवार की शाम किसी कार्यवश बाइक से आजमगढ़ जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे। शाम करीब 4 बजे जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनहवा मोड़ के पास शहर की ओर से जा रहे ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पकड़े जाने के भय से ट्रेलर चालक ने वाहन की गति तेज कर दी। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी अज्ञात महिला वाहन की चपेट में आ गई। मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रेलर चालक को वाहन सहित कब्जे में ले लिया है। मृतका की शिनाख्त के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम में रख दिया गया है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है। इसी क्रम में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खुझिया बाजार के समीप शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मुबारकपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया। घायल पत्नी की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के डिहवां (नैठी) ग्राम निवासी पिंटू शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी सोनी व तीन बच्चों को बाइक पर बैठाकर दवा के लिए घर से चला था। रास्ते में स्थित रघुनाथपुर गांव स्थित ससुराल में पिंटू ने अपने तीनों बच्चों को ससुर चंद्रजीत के हवाले कर पत्नी के साथ दवा के लिए जमुड़ी बाजार के लिए चल दिया। रास्ते में खुझिया बाजार के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पीछा कर पिकअप चालक को काबू में कर लिया और चालक की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर घायल दंपती को ईलाज के लिए मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पत्नी का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)