आजमगढ़ में कोरोना की बड़ी दस्तक

Youth India Times
By -
0

एक साथ 8 मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
आजमगढ़। जिले में कोरोना ने सोमवार को एक बार फिर बड़ी दस्तक दी है। एक मुश्त आठ नए संक्रमित मिले है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आईसोलेशन में भेज दिया है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ कर दर्जन भर हो गई है। महकमे में हड़कंप मच गया है तो वहीं गाइड लाइन की अनदेखी व लापरवाही को बड़ा कारण बताया जा रहा है। सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना गाइड लाइन की जम कर धज्जियां उड़ायी जा रही है। जिसका परिणाम है कि एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से दस्तक देने लगा है। सोमवार को एक बार फिर आठ नए संक्रमित सामने आए है। इसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 12 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 19716 संक्रमित मिल चुके है। जिसमें 19467 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए। वहीं 235 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सोमवार को कुल 1143 संदिग्धों की जांच की गई। जिसमें आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सीएमओ ने आम जनता से अपील किया है कि वर्तमान में चुनाव का दौर चल रहा है। ऐसे में सतर्कता और अधिक जरूरी हो गई है। कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाना भी सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)