आज़मगढ़ : ट्रक व कार में भिड़ंत, दो युवकों की मौत, तीन घायल

Youth India Times
By -
0

त्रयोदशाह कार्यक्रम से लौट रहे थे कार सवार
रिपोर्ट-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव के पास निर्माणाधीन हाईवे मार्ग पव शुक्रवार की देर रात सोनभद्र जिले से त्रयोदशाह कार्यक्रम से लौट रहे लोगों की कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी आलोकनाथ के जीजा सोनभद्र जिले के ओबरा निवासी दीपक कुमार का निधन हो गया था। रिश्तेदार के त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आलोक अपने परिवार के साथ ही पिता के घनिष्ठ कोदई यादव निवासी ग्राम वजीरमलपुर के परिवार के साथ दो वाहनों से ओबरा गए थे। शुक्रवार की रात दोनाें परिवारों के लोग घर लौट रहे थे। देर रात करीब दो बजे गोमाडीह के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार आलोक नाथ (33) पुत्र मुन्ना रावत, उनके पड़ोसी रामवृक्ष प्रजापति के बेटे उमेश प्रजापति (22) की मौके पर मौत हो गई। जबकि रानीपुर रजमो (पहिलेपुर) निवासी अंकित सिंह(25) पुत्र अवधेश सिंह, वजीरमलपुर निवासी कोदई यादव लेखपाल (55) पुत्र बलिकरन व उनकी बेटी दीपशिखा यादव (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रक लेकर हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकला। बताते हैं कि ओबरा से दोनों कार एक साथ चली थीं। दूसरी कार रात में दो बजे बिंद्राबाजार पहुंच गई। स्वजन एक कार का कुछ देर इंतजार करने लगे। विलंब होने से अनहोनी की आशंका सभी के मन में गहराने लगी। मां निर्मला देवी ने बेटे आलोक के मोबाइल पर फोन किया ताे पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। इसके बाद तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। दुर्घटना में पति के मौत की जानकारी के बाद मृतक आलोक की पत्नी अंतिमा भी अचेत पड़ गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे लोग घायलों को जिला अस्पताल ले गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दिया। हादसे के संबंध में मृतक उमेश के पिता रामवृक्ष प्रजापति ने थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। मृतक आलोक दो भाई और एक बहन में मंझला जबकि दूसरा मृतक उमेश पांंच भाइयो में दूसरे नंबर पर था। इस घटना से बिंद्राबाजार में शोक का माहौल व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)