मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Youth India Times
By -
0

नेशनल हाईवे पर तीन छात्रों की मौत का मामला
सुलतानपुर। अयोध्या-प्रयागराज एनएच पर दो दिन पूर्व बाइक सवार तीन छात्रों की जान चली गई थी। छात्रों की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें बाइक से स्टंट करते हुए छात्र बाइक लेकर गलत साइड आ गए थे। तभी तेज गति से आई रोडवेज बस ने उन्हें रौंद डाला था।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित फरीदीपुर स्थित केएनआईपीएसएस कॉलेज के तीन छात्र जौनपुर जिले के भेला समोधपुर निवासी दिव्यांश सिंह (23), बस्ती जिले के सैफाबाद डींगरपुर निवासी दानेश्वर सिंह (23) और अंबेडकरनगर जिले के खोदा पांडेय लालमनपुर निवासी कुलदीप यादव (23) शहर के पांचोपीरन स्थित कस्बे के हॉस्टल में एक साथ रहते थे। तीनों बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे थे। बुधवार सुबह एक बाइक से यह कॉलेज जाने के लिए निकले थे। तीनों छात्र गोसाईंगंज थाना अंतर्गत टाटियानगर से थोड़ा आगे पहुंचे थे तभी अयोध्या से प्रयागराज की ओर जा रही प्रयागराज डिपो की बस ने सामने से आई बाइक को रौंद दिया था। हादसे में दिव्यांश सिंह और दानेश्वर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। कुलदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। कुलदीप को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। शाम होते उसने भी वहां दम तोड़ दिया था। उधर दुर्घटना के बाद बस चालक व परिचालक वाहन खड़ा कर फरार हो गए थे। छात्रों की मौत और घायल होने की सूचना कॉलेज पहुंच तो बड़ी संख्या में छात्र दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे छात्रों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)