आजमगढ़: ग्यारह अपराधियों पर चला कानून का डण्डा

Youth India Times
By -
0

एसपी के निर्देश पर की गई गुंडा एक्ट की कार्रवाई
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव एवं अपराध नियंत्रण के क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।
पाबंद किए गए लोगों में अपराधिक मामलों में वांछित कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर ग्राम निवासी राहुल निषाद पुत्र मनीराम एवं आखापुर निवासी पवन राय पुत्र संकठा राय, तहबरपुर थाना क्षेत्र के मंझारी ग्राम निवासी रवि यादव पुत्र राजमन एवं पवई थाना क्षेत्र के अंडिका ग्राम निवासी चंद्रेश यादव पुत्र मिठाई लाल बताए गए हैं। वहीं गोवध के मामले में लिप्त सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी ग्राम निवासी शब्बू उर्फ फखरेआलम पुत्र ईशा, बिलरियागंज क्षेत्र के जयराजपुर निवासी कामरान पुत्र अमीन तथा मेंहनगर क्षेत्र के बसिला निवासी दीपक पुत्र मुन्नीलाल सोनकर शामिल हैं। इसी क्रम में लूट के मामले में आरोपित मेंहनगर कस्बे के हरिवंश नगर वार्ड निवासी अबू सोफियान उर्फ सोनू मिंया पुत्र अकरम एवं बरदह थाना क्षेत्र के परसौली निवासी अनिल पुत्र राजेंद्र सरोज के साथ ही आबकारी मामले में आरोपी महराजगंज क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम निवासी भीम यादव पुत्र रघुवंश यादव व महेशपुर ग्राम निवासी कमलदेव पुत्र रामबूझ तिवारी शामिल बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)