आजमगढ़: ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटा बुल्डोजर

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। रानी की सराय ब्लाक क्षेत्र के लछीरामपुर गांव में सोमवार को सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए बुल्डोजर लेकर पहुंचे तहसीलदार सदर को ग्रामीणों के विरोध के चलते वापस लौट जाना पड़ा। अब गांव के लोग डीएम के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखेंगे। डीएम के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई की जाएगी।
रानी की सराय ब्लाक के लछीरामपुर गांव में सरकारी जमीन है। जिस पर गांव का करीब 15 से अधिक परिवार रहता है। यह लोग उक्त जमीन पर वर्षों से मकान बनवाकर परिवार के साथ रहता है। शासन ेक निर्देश पर तहसील प्रशासन सरकारी जमीन, पोखरी, पोखरा के भीटें पर किए गए अवैध निर्माणों को अभियान चलाकर ढहा रहा है। सोमवार को तहसीलदार सदर अपने साथ राजस्वकर्मियों और बुल्डोजर लेकर पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे प्रशासन ने जैसे ही गांव के सूलचंद कुमार के मकान की दीवार ढहाना शुरू किया। इस दौरान गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और कार्रवाई को रोकने के लिए दवाब बनाने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने मंडलायुक्त और डीएम से भी गुहार लगाई। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सदर बगैर कार्रवाई किए ही वापस लौट आए। गांव वालों का कहना है कि इस जमीन पर हम लोग आज से नहीं रहते हैं, बल्कि हमारे पूर्वज भी इसी जमीन पर बने मकान में रहते थे। गांव के लोग अब डीएम के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखेंगे। डीएम के आदेश के बाद ही अगली कोई कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)