आजमगढ़: दिनदहाड़े किराना की दुकान से कैश की लूट

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़।  निजामपुर बाजार में हनुमान अग्रहरि अपने मकान के एक हिस्से में परिवार के साथ रहते हैं और दूसरे हिस्से में किराने की दुकान चलाते हैं। दिन में बाइक सवार दो बदमाश अचानक पहुंचे। वह कुछ समझ पाते कि एक ने असलहा दिखाते हुए पीछे हटने को कहा और काउंटर में पड़ा कैश निकालकर असलहा लहराते हुए बाहर निकले। बदमाश के बाहर निकलते ही दुकानदार ने शोर मचाया, तो आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर दी, लेकिन तब तक एक बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश को माहुल पुलिस चौकी के कांस्टेबल के हवाले कर दिया गया। उसके बाद उसे लेकर सभी लोग थाने पहुंचे। बदमाश को बोलेरो से उतारकर हवालात के बाहर बिठाया गया, तो भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सिपाहियों ने उसे दबोच लिया। हनुमान अग्रहरि ने बताया कि तहरीर दे दी गई है। हालांकि उनके भाई गुलाब ने बताया कि तहरीर में कैश का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है, क्योंकि काउंटर में 15 हजार की गड्डी के अलावा भी रुपये थे। पकड़ा गया बदमाश वर्ष 2020 में बैंक मित्र से लगभग डेढ़ लाख की लूट में भी शामिल था और दो माह पहले ही जेल से छूट कर आया है। प्रभारी उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बाहर होने के कारण घटना की जानकारी से इन्कार किया है, जबकि क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर लालता प्रसाद साहू ने बताया कि अभी घटना की डिटेल नहीं मिली है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)