पहलवान हत्याकांड में एसपी की कार्रवाई, एसओ निलंबित; सीओ को हटाया

Youth India Times
By -
0

जौनपुर। जौनपुर के धर्मापुर बाजार में अंडा खाने के विवाद में शुक्रवार को हुई पहलवान बादल यादव की हत्या के मामले में रविवार को एसपी ने एसओ गौराबादशाहपुर को निलंबित कर दिया, वहीं सीओ केराकत को हटा दिया है। हत्याकांड की जांच में लापरवाही सामने आने के बाद दोनों पर कार्रवाई हुई है।
धर्मापुर बाजार में अंडा की दुकान पर छह मई को को बादल यादव व अंकित यादव को तीन युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। घटना में घायल बादल की मौत हो गई जबकि अंकित को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया था। बादल की मौत के बाद उसके परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर बवाल किया था।
एसपी अजय साहनी ने रविवार को बताया कि मामले की जांच में लापरवाही सामने आने पर एसओ अवध यादव को निलम्बित कर दिया गया है। केराकत के सीओ शुभम सिंह तोड़ का तबादला बदलापुर तहसील के लिए कर दिया। गौराबादशाहपुर में गौरव कुमार शर्मा उपाधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन) को नया एसओ बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)