आज़मगढ़ : अधिकारियों के सामने दो पक्ष आपस में भिड़े, कई हिरासत में

Youth India Times
By -
0

गांव में विकास कार्यों की जांच करने पहुंची थी अधिकारियों की टीम
आज़मगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गांव में हुए विकास कार्यों की जांच को लेकर सोमवार को खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ के नेतृत्व में टीम पहुंची थी। इसी दौरान मारपीट हो गई। सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से तीन लोगों को थाने लाकर बैठा लिया। जिसमें प्रधान पुत्र भी शामिल थे। जिसे लेकर प्रधान संघ लामबंद हो गया और पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग किया। पूर्व प्रधान अरविंद सिंह के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो की जांच को लेकर सीडीओ को शिकायती पत्रक दिया गया था। सीडीओ के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी संतोष यादव, एडीओ पंचायत राम आशीष सिंह, जेई धर्मेंद्र राम सोमवार की शाम तीन बजे गांव में पहुंच कर पंचायत भवन व इंटरलाकिंग कार्य की जांच कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षो में मारपीट हो गई। वर्तमान प्रधान दुलारी देवी के पुत्र संजय राम को चोट आयी। सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधान पुत्र संजय के अलावा दूसरे पक्ष से ओमप्रकाश व रामाश्रय को थाने लाकर बैठा दिया। प्रधान पुत्र को थाने पर बैठाये जाने की जानकारी होते ही प्रधान संघ के लोग मौके पर जुट गए और जांच कर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान डब्लू यादव, दीपक यादव, बृजेश सिंह, गुड्डू, भूपेंद्र सिंह, विजय चौहान, समुश आदि प्रधान मौजूद रहे।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)