आजमगढ़: आटोरिक्शा में पिकअप ने मारी टक्कर, तीन की मौत, नौ घायल

Youth India Times
By -
0

वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे आटो सवार
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर फूलपुर कोतवाली अंतर्गत ऊदपुर ग्राम स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे आटोरिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में आटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हो गए। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार पिकअप चालक वाहन सहित मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में ले लिया है। वहीं घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आटो सवार मृतक व घायल सभी वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी श्यामबहादुर की बहन का घर पवई थाना क्षेत्र के मैगना डेहरी गांव में स्थित है। बहन के पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए श्यामबहादुर के परिजन व रिश्तेदार पवई क्षेत्र के मैगना डेहरी गांव गए थे। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुक्रवार को सभी आटोरिक्शा में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे सवारियों से भरा आटो फूलपुर क्षेत्र के ऊद्पुर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचा कि तभी शाहगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे आटोरिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में आटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी अनिल सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को आनन-फानन स्थानीय सीएचसी भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में आलिया (8) पुत्री शिवबहादुर, शाहिल (15) पुत्र विजयबहादुर ग्राम मोहिउद्दीनपुर थाना सरायमीर तथा निर्मला देवी (35) ग्राम लसड़ाखुर्द थाना बरदह के निवासी हैं। वहीं घायलों में मेवाती देवी (50) पत्नी रामसूरत ग्राम बिरादर खुटौली थाना फूलपुर, बबिता (30) पुत्री मेवालाल ग्राम खुटहना व सलोनी (6) पुत्री कालिका प्रसाद ग्राम मोहिउद्दीनपुर थाना सरायमीर की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रियांशी (13) पुत्री विजयबहादुर, कौशिल्या (45) पत्नी वंशू, करिश्मा (15) पुत्री श्यामबहादुर निवासी ग्राम मोहिउद्दीनपुर थाना सरायमीर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस हादसे के लिए जिम्मेदार पिकअप वाहन की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)