आजमगढ़: बन्दर का आतंक, कई लोगों को काटकर किया घायल

Youth India Times
By -
0

आश्वासन की घुट्टी पिला रहे हैं जिम्मेदार, लोगों में आक्रोश
आजमगढ़। स्थानीय नगर पंचायत बाजार जहानागंज में दो दिनों से बन्दर के आतंक से लोग परेशान तथा भयभीत हैं। सूचना के बाद भी वन विभाग तथा नगर पंचायत के अधिकारी मौन साधे बैठे हैं। बंदर गुरुवार को रामपुर गांव में प्रवेश किया जो सबसे पहले सुरेंद्र सिंह रामपुर गांव निवासी को घायल करते हुए आगे बढ़ा, उसके बाद बाजार में कई लोगों को नुकसान पहुंचाया। शुक्रवार को सुबह बाजार के नन्दू गुप्ता, बरहतिल जगदीशपुर के राहुल और कोल्हूखोर के राजेश मौर्य को बन्दर ने बुरी तरह काट लिया। यह लोग जब सीएचसी कोल्हूखोर पर सूई लगवाने गये तो सूई ही नहीं थी। जिससे लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि जब भी जाते हैं वहां सुई की उपलब्धता नहीं रहती है, जिससे प्राइवेट में सुई लगवाने पर काफी दिक्कत होती है।

सीएससी प्रभारी डा धनंजय पांडेय ने बताया कि पन्द्रह दिन से गाड़ी जिले पर जा रही है लेकिन सूई नहीं मिल रही है। जबकि सीएमओ साहब फोन नही उठा रहे है। जब नगर पंचायत जहानागंज के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार से बात हुई तो उन्होने बताया कि मै व्यवस्था कर रहा हूं। आज शाम तक या कल बन्दर को पकड़वा लिया जाएगा। डीएफओ आजमगढ ब्रम्हदत्त मिश्र से बात हुई तो इन्होने बताया कि पता चला है हम लोग आज कल में उसे पकड़वा लंेगे। कुछ भी हो लेकिन बन्दर के आतंक से पूरे बाजार के लोग दहशत में है और दुकानदार दुकान पर डण्डा लेकर बैठ रहे हैं। ग्राहक बाजार में नहीं जा रहे है। गांव के अंदर बच्चों को बंदर के भय से लोग घरों में रख रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)