आजमगढ़: 22 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज

Youth India Times
By -
0

45 बकायेदारों की काटी गई लाइन
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के किशुनपुर टांडी एवं अन्य स्थानों पर विजिलेंस टीम एवं विभागीय टीम द्वारा सघन जांच करने जैसे ही गांव में टीम पहुंची पूरे गांव में हड़कंप मच गया। कोई अपना तार उतार रहा है तो कोई इधर-उधर जुगाड़ में परेशान नजर दिख रहा था लेकिन अभियान के दौरान 22 लोगों पर विद्युत चोरी मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा 45 बकायेदारों की लाइन काटी गई।
अधीक्षण अभियंता सय्यद अब्बास रिजवी, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, उपखंड के अधिकारी विक्रम वीर सिंह, अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीओ जहानागंज राजीव रंजन राय ने बताया कि विद्युत चोरी रोकना शासन की प्राथमिकता में है। आज विद्युत लाइन काटने के पश्चात लगभग 3.50 लाख की वसूली की गई। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उपभोक्ता नए कनेक्शन हेतु किसी भी जनसेवा केंद्र पर आवेदन दे सकते हैं तथा क्षेत्र के लोगों से अपील है कि बकाए बिल को जल्द से जल्द जमा कर दें अन्यथा पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी तथा जो लोग कनेक्शन अभी तक नहीं लिए हैं वह लोग कनेक्शन तुरंत जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन कर प्राप्त कर लें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)