आजमगढ़: बाइक से गिरकर महिला की मौत

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव स्थित बालिका इंटर कालेज के सामने सड़क पर बने गति अवरोधक पर तेज रफ्तार बाइक के उछल जाने से पीछे बैठे 30 वर्षीय महिला गिरकर घायल हो गई। उपचार के लिए घायल महिला को जब तक अस्पताल ले जाने की तैयारी होती उसकी सांसे थम गईं।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के डिघिया ग्राम निवासी मनीष की 30 वर्षीय पत्नी अनीता लगभग तीन माह से बीमार चल रही थी। दीदारगंज बाजार निवासी चिकित्सक के यहां से उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार की दोपहर अनीता अपने देवर कृष्णा के साथ बाइक पर बैठकर दवा लेने जा रही थी। दोपहर करीब 2 बजे बाइक सवार देवर- भाभी संग्रामपुर गांव स्थित राजदेई बालिका इंटर कालेज के सामने पहुंचे, तभी सड़क पर बने गति अवरोधक के कारण बाइक उछली और पीछे बैठी अनीता सड़क पर गिर पड़ी। सिर में गंभीर चोट लग जाने के कारण अचेत हुई महिला को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी कि उसकी सांसे थम गईं। हादसे में मृत महिला का पति मुम्बई में रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतका की तीन वर्ष की पुत्री आरजू तथा तीन माह की दूधमुंही बेटी माही बताई गई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों के आग्रह पर पंचनामा के बाद शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया। इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)