आजमगढ़: रैली निकाल एनसीसी कैडेट्स ने मनाया विश्व महिला दिवस

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 99 यू पी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कैडेट्स ने मंगलवार को शहर क्षेत्र में रैली निकाल कर लोगों को महिला सशक्तिकरण का प्रेरक संदेश दिया। शहर के शिब्ली कालेज से निकाली गई रैली में शामिल कैडेट्स ने आमजन को नारी चेतना के प्रति जागरूक किया।
सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान के नेतृत्व में डी ए वी,शिब्ली और मालटाड़ी के एनसीसी कैडेटों ने एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जिसमें गर्ल्स कैडेट्स ने अपने-अपने विचार रखे। बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल टीवी स्वामी एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अतुल कुमार सिंह ने आधी आबादी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए भारतीय सेना में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया। अधिकारी द्वय ने बताया कि 99 यूपी बटालियन एनसीसी सदैव सामुदायिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहा है। इस आयोजन के पूर्व 5 मार्च को एक विशाल मतदाता जागरूकता की रैली द्वारा लोगो में अधिकतम मतदान द्वारा लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश भी दिया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)