आजमगढ़: सोते रहे परिजन चोरों ने दो घरों को खंगाला

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले में सोमवार को मतदान प्रक्रिया के समपन्न होने के बाद थकान मिटा रहे दो परिवारों को चोरों ने तगड़ा झटका दिया। गहरी नींद में लीन परिवारों से बेपरवाह चोर इस वारदात में लाखों कीमत के जेवर और नकदी समेट कर फरार हो गए। घटना देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार सारंगपुर गांव में सोमवार की रात घटित हुई।
चेवार सारंगपुर निवासी कमलेश सिंह पुत्र बजरंगी सिंह व वीरेंद्र सिंह पुत्र श्यामनारायण सिंह के परिजन सोमवार की रात भोजन के बाद सो गए थे। रात के समय छत के रास्ते वीरेंद्र के घर पर चढ़े चोर सीढ़ी पर लगे चौनल का ताला तोड़कर नीचे उतर गए। इसकी भनक परिवार के लोगों को नहीं हो सकी। चोर घर में मौजूद अलमारी, बक्सा आदि तोड़कर 20 हजार नकदी, नए वस्त्र तथा लगभग सवा लाख कीमत के जेवर समेट ले गए। इसी गांव के बैंक कर्मी कमलेश सिंह के यहां बरामदे में लगे चौनल गेट का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुस गये और सोए हुए परिजनों के कमरों की कुंडली को बाहर से बंद कर दिया। यहां भी अलमारी व बक्से चोर नकदी व जेवर समेत तीन लाख की संपत्ति समेट ले गए। पीड़ित परिवारों को वारदात की जानकारी मंगलवार की सुबह जगने पर हुई। एक ही रात हुई दोनों घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्षों द्वारा देवगांव कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)