आजमगढ़: मतदान को प्रभावित करने वाले रहेंगे पुलिस के रडार पर

Youth India Times
By -
0

video

निर्वाचन को लेकर एसपी की नई पहल, देखें वीडियो
विशेष प्रशिक्षित दस पुलिसकर्मियों की टीम मतदाताओं से लेगी फीडबैक
रिपोर्ट: वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की कवायद में जुटे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए गुरुवार को एक नई पहल की है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों पर नजर रखने के लिए उन्होंने ‘ट्रिपल टेन’ योजना की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत जनपद की 10 विधानसभा+विशेष रूप से प्रशिक्षित किए गए 10 पुलिसकर्मी+संबंधित मतदान केंद्रों से जुड़े 10 मोबाइल धारकों के नंबर शामिल किए गए हैं। नवीन योजना के बारे में उन्होंने बताया कि विशेष रूप से प्रशिक्षित किए गए पुलिस के जवान जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केंद्रों से जुड़े लोगों का मोबाइल नंबर जुटाकर उसकी सूची तैयार करेंगे और इन लोगों से मतदान को प्रभावित करने जैसे मतदाताओं को प्रलोभन देने या फिर अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव के साथ ही पैसा, शराब या फिर अन्य किसी वस्तु का वितरण कर अपने पक्ष में मतदान के लिए समर्थन जुटाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं के लिए एक गोपनीय नंबर 05462-226021 जारी किया गया है। जिस पर सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। साथ ही इस योजना के माध्यम से जिले में मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों को चिन्हित करने में आसानी होगी। पुलिस अधीक्षक ने साथ ही आमजन को चेताया की मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूत कड़ी है। सभी लोगों को अपने अपने मत का प्रयोग कर स्वच्छ छवि की सरकार बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी हम सभी की है और इसके लिए जनपद की पुलिस जनता के बीच संवाद के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराएगी। ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है। इसके लिए उन्होंने लोगों से इस योजना के तहत जुड़ने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अब तक इस योजना से जिले के 25 हजार लोग जुड़ चुके हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)