बिना लाइसेंस चल रहे ईट-भट्ठा मामले में की गई शिकायत

Youth India Times
By -
0

वलीदपुर (मऊ)। मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में ग्राम चिस्तीपट्टी हाफिजपुर स्थित ईंट भट्ठा अवैध तरीके से बिना लाइसेंस संचालित हो रहा है। इस संबंध में गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों ने एसडीएम, डीएम, मण्डल आयोग पर्यावरण अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई न होने पर इसे सीएम दरबार में पहुंचाया गया है। गांव के विशाल, संतोष, नन्दलाल, शिव प्रकाश, अभिषेक संजू राय आदि ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भेजे गए शिकायती पत्र मंे बताया है कि गांव के मुख्य आबादी से सटे बिना किसी प्रमाण पत्र के ईंट भट्ठा संचालित हो रहा है। इससे वायु प्रदूषण फैल रहा है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)