आजमगढ़: गर्मी देखनी है तो आजमगढ़ में देखें सीएम योगी-ओमप्रकाश

Youth India Times
By -
0

मुबारकपुर एवं मेंहनगर विधानसभा क्षेत्रों में सपा व सुभासपा की हुई चुनावी सभा
मेंहनगर/जहानागंज-आजमगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को मेंहनगर और जहानागंज में आयोजित सपा-सुभासपा की संयुक्त चुनावी सभा में कहाकि सीएम योगी आदित्यनाथ को यदि गर्मी देखनी है तो आजमगढ़ में देखें। यहां की गर्मी की तेज के आगे उड़ जाएंगे। उन्होंने कहाकि भाजपा के राज में महंगाई से लेकर हर चीज बेलगाम है इसको सीधी पटरी पर लाने के लिए सपा की सरकार बनना बहुत जरूरी है यह सरकार बनी तो पुलिस, पीएसी की भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी सीधे साक्षात्कार होगा। उन्होंने यह भी कहाकि घरेलू बिजली फ्री के साथ-साथ सभी गरीब तबके के लोगों को का फ्री इलाज भी किया जाएगा। सरकार ने छुट्टा पशुओं के रहने का उचित उपाय नहीं किया जिससे यह छुट्टा पशु लोगों के खेतों और सड़कों पर विचरण कर रहे हैं जिससे अनेकों तरह की परेशानियां पैदा हो गई हैं। उन्होंने कहाकि जाति जनगणना के माध्यम से सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। ओमप्रकाश राजभर ने कई बार सरकार की चुटकी लेते हुए कहाकि जिस मुख्यमंत्री का उसके गृह जनपद में ही गायब होने का बोर्ड लगा हो वह प्रदेश क्या चला पाएगा। महंगाई पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहाकि हर चीज महंगी हो गई गैस का दाम हो या फिर दाल का। जनता इन से परेशान है इन सब समस्याओं का निदान एक है और वह है सरकार बदलना। अंत में उन्होंने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रकाश दुबे ने किया। इस दौरान जनवादी पार्टी के डॉक्टर संजय सिंह, प्रत्याशी पूजा सरोज मेंहनगर एवं बेचई सरोज लालगंज ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)