आजमगढ़: असलहों व गांजा के साथ चार गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान अवैध असलम व गांजा के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
बिलरियागंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के छिछोरी गांव के समीप गोमांस कारोबार में लिप्त युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया नौशाद पुत्र अंसार क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस रिकार्ड में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एवं गोवध अधिनियम सहित कुल पांच मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र एवं रोडवेज चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ल ने गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में एक व्यक्ति को लगभग ढाई किलोग्राम गांजा व 315 बोर तमंचा मय कारतूस गिरफ्तार किया। पकड़ा गया मंजू यादव पुत्र लालमन शहर कोतवाली क्षेत्र के पगरा गांव का निवासी बताया गया है। वहीं तरवां थाने पर तैनात उपनिरीक्षक जावेद अख्तर ने क्षेत्र के भिलिहिली गांव के समीप गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर जामवंत यादव के भाई बृजेश यादव पुत्र अक्षयबर को 12 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। देवगांव कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक तारकेश्वर राय ने गुरुवार की शाम चेकिंग के दौरान क्षेत्र के डोमनपुर पुलिया के समीप एक युवक को 12 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया विकास चौहान पुत्र महेंद्र चौहान क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)