आजमगढ़: साथी की जमानत के लिए लूट की घटना को दिया था अंजाम

Youth India Times
By -
0


पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर लुटेरे कब्जे से नगदी व असलहे बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के तेजापुर मोड़ पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहा,चाकू व नकदी बरामद किया गया है।
अतरौलिया थाना प्रभारी रमेश कुमार को गुरुवार की रात सूचना मिली कि क्षेत्र के तेजापुर मोड़ पर स्थित पेड़ुका बाबा स्थान के पास तीन अपराधी प्रवृति युवक बाइक के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस देख वहां मौजूद बाइक सवार तीनों युवक वाहन पर बैठकर भागने का प्रयास किए लेकिन घबराहट में बाइक गिर पड़ी। इसके बाद बदमाश पुलिस पर फायर झोंक भागने शुरू कर दिए। घेरेबंदी कर पुलिस ने तीनों को काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो अदद तमंचे, चाकू व ढाई हजार रुपए नकदी बरामद किए गए। पकड़े गए बदमाशों में सत्यम चौबे पुत्र रामसहाय चौबे ग्राम जमीन अगया, सूरज पुत्र कांता ग्राम खानपुर फतेह तथा निखिल पुत्र नरेंद्र ग्राम भोराजपुर खुर्द थाना क्षेत्र अतरौलिया के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ बीते 18 दिसंबर को लूट की एक घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि लूट के मामले में उनका साथी अमन सिंह निवासी ग्राम कादीपुर थाना राजेसुलतानपुर जनपद अंबेडकरनगर इन दिनों झारखंड प्रांत की जेल में बंद है। उसको जमानत पर छुड़ाने के लिए वह सभी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)