आजमगढ़: टिकट न मिलने पर सपा में बगावत

Youth India Times
By -
0

सगड़ी से जयराम सिंह पटेल भी करेंगे नामांकन
रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। जनपद की विधानसभा सगड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता व 2017 में प्रत्याशी रहे जयराम सिंह पटेल ने बगावती बिगुल फूंक दिया। पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दल नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्णय लिया है। वे कल 17 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा सगड़ी विधानसभा सीट से डा0 एचएन सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है और वे आज अपना नामांकन भी दाखिल करने जा रहे हैं।
जयराम सिंह पटेल ने बताया कि 2004 से सक्रिय राजनीति में समाजवादी पार्टी का सेवा करता रहा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2017 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ाया और कम मतों से बसपा से चुनाव हार गए। उसके बाद से लगातार पार्टी की सेवा करता रहा। सगड़ी विधानसभा के जनता की सेवा में अनवरत लगा रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मुझे चुनाव लड़ाने के लिए कहा गया था। तन, मन, धन से पार्टी की सेवा करता रहा। विगत 10 दिनों से लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने का प्रयास करता रहा परंतु राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुझे मिलने का समय नहीं दिया गया और टेलीफोन पर बात करने की भी जरूरत नहीं समझे। उन्होंने कहा कि सगड़ी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हम तैयार हैं। कल 17 फरवरी बृहस्पतिवार को पर्चा दाखिल करेंगे। विधानसभा सगड़ी की जनता का भरोसा हम पर हैं और उनका आशीर्वाद रहा तो चुनाव मजबूती से लड़ेगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)